अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिश्तों की जटिलता, इमोशन और मानसून की उदासी में भीगती इस एंथोलॉजी फिल्म में 8 सितारों की टोली अपने-अपने किरदारों से जिंदगी के उन पलों को छूती है, जिन्हें हम अक्सर नज़रअंदाज कर देते हैं।
मुंबई। Metro…In Dino Review: की भीगी सड़कों, ट्रैफिक के शोर और खिड़की पर गिरती बारिश के बीच अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ रिश्तों की उलझनों और अधूरी चाहतों को परोसती है। यह फिल्म अलग-अलग उम्र और हालात के लोगों की कहानी कहती है, जिसमें टूटते-बनते रिश्ते, नई शुरुआतें और दिल को छू जाने वाले लम्हे शामिल हैं।
फिल्म की पहली कहानी में कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी एक उम्रदराज शादीशुदा जोड़े के किरदार में नजर आते हैं, जिनका रिश्ता अब न पूरी तरह जिंदा है न मरा हुआ। डेटिंग ऐप, चुप्पी और एक अधूरी शिकायतों वाली यह कहानी दिल को छूती है। वहीं नीना गुप्ता और शाश्वत चटर्जी पुराने दौर के उसूलों और बदलते रिश्तों की तस्वीर पेश करते हैं।
दूसरी कहानी में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी नजर आती है। दोनों नए दौर की उलझन, डर और आज़ादी में जीने की चाहत को बखूबी दिखाते हैं। हालांकि आदित्य अपनी सधी हुई अदाकारी से सारा पर भारी पड़ते नजर आए।
अली फजल और फातिमा सना शेख का रिश्ता फिल्म का सबसे सच और असहज पहलू है। दोनों एक ऐसे रिश्ते में फंसे हैं जो खत्म हो चुका है लेकिन आदतें उन्हें आगे बढ़ने नहीं देतीं। इसी के बीच नीना गुप्ता और अनुपम खेर की जोड़ी जिंदगी की दूसरी पारी की मासूमियत और सुकून को दर्शाती है।
फिल्म का म्यूजिक इसकी आत्मा है। प्रीतम, पापोन और राघव चैतन्य ने गानों को कहानी का हिस्सा बना दिया है। हर धुन रिश्तों की कसक और उम्मीद बयां करती है।
निर्देशक अनुराग बसु ने एक बार फिर अपने सधे हुए निर्देशन से साबित कर दिया है कि वह मानवीय भावनाओं को पर्दे पर उतारने के उस्ताद हैं। हालांकि कुछ कहानियां अधूरी सी लगती हैं और कुछ किरदारों का अंत बेहतर हो सकता था, लेकिन फिल्म का टोन, मिजाज और इमोशनल कनेक्शन इसे खास बना देता है।
अगर आप तेज रफ्तार मसालेदार ड्रामा के बजाय धीमी, इमोशनल और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्में पसंद करते हैं, तो ‘मेट्रो…इन दिनों’ आपके लिए है। फिल्म आपको रिश्तों की उन गलियों में ले जाएगी, जहां हर मोड़ पर कोई याद, कोई शिकायत और कोई अधूरी चाहत इंतजार करती है।