बिलासपुर। CG : प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में मोहर्रम से पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक लेकर शहर में सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन कुछ कट्टरपंथियों की हरकतों ने माहौल को बिगाड़ दिया। शनिवार को तारबाहर स्थित माँ शारदा मंदिर की छत पर तीन युवक मन्नती शेर नाच के बहाने चढ़ गए और नाचने लगे। इस आपत्तिजनक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक ईसाई और दो मुस्लिम युवकों की पहचान बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : CG Naxal Encounter : बीजापुर मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना ढेर, 303 रायफल और विस्फोटक सामग्री बरामद
हिंदू संगठनों ने इसे हिंदू देवी का अपमान और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की साजिश बताया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, हालांकि अभी तक उनके नामों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है। इसी बीच एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम ने गौसेवक और धर्मांतरण विरोधी गतिविधियों के लिए चर्चित ठाकुर राम सिंह को जान से मारने की धमकी दी है।
हिंदू नेता को ISIS स्टाइल धमकी
सोशल मीडिया पर आईएसआईएस की तर्ज पर उनकी तस्वीर पर लाल क्रॉस लगाकर धमकी दी गई, और 16 लाख रुपये की सुपारी की बात भी सामने आई है। आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है और हिंदू नेता धनंजय गिरी गोस्वामी को भी पहले धमका चुका है। इन घटनाओं के बाद शहर में तनाव का माहौल है, हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराते हुए सोशल मीडिया और सड़कों पर गिरफ्तारी की मांग तेज कर दी है। हालांकि, पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई कर यह साफ कर दिया है कि धार्मिक माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, और पुलिस आरोपी सोहेल की तलाश में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें