गंडई । CG NEWS: नगर सहित अंचल के कुछ शिक्षकों द्वारा अपने स्कूली समय के अतिरिक्त समय देते हुए बच्चों को नवोदय व प्रयास विद्यालय की निःशुल्क कोचिंग देने वाले लगभग 15 शिक्षकों का प्रेस क्लब गंडई ने 5 जुलाई शनिवार को सम्मान किया है। मिली जानकारी अनुसार प्रेस क्लब गंडई के द्वारा गंडई क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में कार्यरत शासकीय शिक्षकों का सम्मान प्रमाण पत्र और पेन देकर किया गया। बताया गया कि क्षेत्र के 15 शिक्षकों का प्रेस क्लब गंडई के द्वारा सम्मान किया गया।
15 शिक्षकों का सम्मान किए जाने का प्रमुख कारण था कि उक्त शिक्षकों के द्वारा शासकीय स्कूलों में पढ़ाई करवाने के कार्य के अलावा उनके द्वारा गंडई क्षेत्र सहित दूर दराज के ग्रामीण इलाकों के बच्चो को सुबह 7 से 8 बजे तक हर दिन निशुल्क नवोदय एवम प्रयास स्कूल के लिए तय स्कूल शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला गंडई में जाकर शिक्षा दिया जा रहा है।
इस कार्य का प्रतिफल भी सामने आया है। यहां नवोदय और प्रयास स्कूल के लिए पढ़ाये जा रहे बच्चों में से12 से अधिक बच्चों का चयन नवोदय और प्रयास स्कूल के लिए हुआ है। जिसके चलते गंडई क्षेत्र का नाम रौशन तो हुआ ही है। साथ ही बहुत से बच्चो का भविष्य बना है और बहुत से पालकों को राहत मिली है।
शिक्षिका यांत्री पड़वार, प्रधान पाठक, कौशल सिंह राजपूत संकुल समन्वयक गंडई, राजेश कुमार श्रीवास्तव संकुल समन्वयक, भागचंद साहू, उज्ज्वल नामदेव, दीपक मिश्रा, पूर्णेश वैष्णव, प्रधान पाठक, महेश वर्मा, मायाराम राठौर, खेमशंकर साहू, शिक्षक, नंदकुमार जंघेल, शिक्षक, बिरेन्द्र कुमार वर्मा, शिक्षक, पुनेश्वर देवांगन, शेख कलीम, खेमलाल जंघेल, शामिल रहे। संरक्षक अनिल अग्रवाल, मन्नू चंदेल, अध्यक्ष विनोद नामदेव सहित क्लब के पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित रहे।