रायगढ़ । CG NEWS: शहर के प्रतिष्ठित आनंद मार्ग स्कूल में एक शिक्षक द्वारा नर्सरी कक्षा के साढ़े तीन साल के मासूम छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्कूल प्रशासन से शिकायत करते हुए आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चक्रधर नगर थाना पुलिस ने शिक्षक आकाश सेठ को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने साढ़े तीन वर्षीय बेटे का दस दिन पहले ही आनंद मार्ग स्कूल बेलादुला में एडमिशन कराया था। घटना तब उजागर हुई जब बच्चा स्कूल से लौटने के बाद डरे-सहमे माहौल में था। जब परिजन ने उसका स्कूल ड्रेस उतारा, तो उन्होंने पीठ पर चोट के निशान देखे। पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि उसे उसके शिक्षक आकाश सेठ ने मारा है। परिजनों ने तुरंत स्कूल जाकर मामले की जानकारी ली और पुलिस थाना पहुंचकर लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। चक्रधर नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
इस मामले पर आरोपी शिक्षक आकाश सेठ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि छात्र सीढ़ियों पर चढ़ रहा था, जहां फिसलन थी और गिरने का खतरा था। उन्होंने छात्र को मना किया, लेकिन बार-बार मना करने के बावजूद जब बच्चा नहीं माना, तो उन्होंने हाथ से उसकी पीठ पर हल्का सा थप्पड़ मारा।
वहीं, परिजनों का कहना है कि चोट के निशान हल्के नहीं हैं और तीन साल के मासूम पर हाथ उठाना किसी भी स्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता। इस मामले ने स्कूल प्रशासन की कार्यशैली और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने बच्चे के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। स्कूल प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शिक्षा विभाग भी इसकी निगरानी कर रहा है।