रायगढ़। CG NEWS: के ग्राम तोलमा निवासी निकोलस टोप्पो ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा कि लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। निकोलस ने अपने परिवार के साथ मिलकर ज्ञापन में पूरी घटना का वर्णन किया।
पीड़ित ने बताया कि उनकी 5.76 हेक्टेयर कृषि भूमि का सीमांकन पिछले वर्ष हुआ था एवं वे उसी में खेती कर रहे थे। 10 जून 2025 को जब वे खेत में काम कर रहे थे, तभी कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया।
इस हमले में निकोलस के भाई, जोनसन व नबियुस टोप्पो सहित अन्य परिवार के सदस्य शामिल थे। हमलावरों ने न केवल गाली-गलौच किया बल्कि उन्हें डंडों से भी पीटा, जिससे सभी भाई बेहोश हो गए। निकोलस की बहू निराली टोप्पो को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना के बाद हमलावरों ने निकोलस के खेत में ट्रैक्टर को पेट्रोल और पैरा डालकर आग लगा दी।
निकोलस ने आरोप लगाया कि हमलावर अब भी गांव में घूमकर जान से मारने की धमकियाँ दे रहे हैं, जिससे उनका पूरा परिवार दहशत में है। निकोलस टोप्पो ने एसपी दिव्यांग कुमार पटेल से आग्रह किया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित रह सकें।
उन्होंने बताया कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होती है, तब तक उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है। निकोलस द्वारा दी गई शिकायत से स्पष्ट होता है कि स्थानीय पुलिस व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है, ताकि ऐसे मामलों में उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।