डेस्क। राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के चर्चित हनीमून मर्डर केस ने इंदौर में सनसनी फैला दी है. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद शहर के लोगों के बीच रिश्तों को लेकर अविश्वास का माहौल बन गया है. खासकर नवविवाहित और विवाह योग्य युवक अब शादी को लेकर पहले से कहीं अधिक सतर्क हो गए हैं.
जहां एक ओर कुछ लोग शादी से पहले डिटेक्टिव एजेंसियों की मदद से अपने होने वाले जीवनसाथी की जांच करवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई लोग अब ‘जाहिर सूचना’ के रूप में सार्वजनिक तौर पर अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं और संदेह साझा कर रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है इंदौर के सिलिकॉन सिटी निवासी दीपक साहू का, जिसने अखबार के माध्यम से एक ‘जाहिर सूचना’ जारी की है. दीपक ने अपने बयान में कहा:
“मैं दीपक साहू, निवासी सिलिकॉन सिटी, इंदौर, यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी आरती साहू का अफेयर पिछले 7 वर्षों से सचिन साहू नामक व्यक्ति से चल रहा है, जो इंदौर के गौरी नगर, हंस विद्या पीठ के पास रहता है. जब मैंने इसका विरोध किया, तो मुझे जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं.”
इस मामले ने इंदौर के नागरिकों में डर का माहौल और बढ़ा दिया है. लोग अब शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी शक और सुरक्षा के चश्मे से देखने लगे हैं.साइबर और प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों की मानें तो पिछले कुछ हफ्तों में शादी से पहले बैकग्राउंड चेक की मांग में 30% तक की बढ़ोतरी हुई है. लोगों को डर सता रहा है कि कहीं वे भी किसी ऐसे जाल में न फंस जाएं जैसे राजा रघुवंशी फंसे थे, जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.
