बिलासपुर। CG : शहर के सिम्स अस्पताल परिसर में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक हाथ में चाकू लहराते हुए परिसर में घुस गया। चाकू लेकर युवक को देख लोगों में दहशत फैल गई और अस्पताल में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें : CG : टमाटर हुआ लाल, बरसात आते ही सब्जियों की कीमत छूने लगी आसमान
पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की हालत में अस्पताल पहुंचकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।