हाफिज खान, राजनांदगांव। CG ACCIDENT : शहर के आरके नगर चौक के समीप एक स्कूली बस की टक्कर से 28 वर्षीया युवती की मौत हो गई। युवती बीएड परीक्षा के लिए बोरतलव से राजनांदगांव शहर आ रही थी। वही मोटरसाइकिल चला रहे युवक को मामूली चोंट आई है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : मोबाइल में गेम खेलते हुए गिरा 14 साल का बच्चा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
राजनांदगांव कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरके नगर चौक में बोरतलाव के ग्राम बुरहानछापर निवासी 28 वर्षीया त्रिलोका यादव अपनी बहन के बेटे के साथ मोटरसाइकिल से राजनांदगांव आ रही थी। इस दौरान शहर के आर नगर चौक के पास सामने से आ रही है स्कूल बस से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई, जिसे घटनास्थल पर मोटरसाइकिल के पीछे बैठी युवती गिर पड़ी और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल चला रहे युवक को मामूली चोंट आई है। इस हादसे में बस के पिछले पहिए में मोटरसाइकिल फंस गया था जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निकल गया।
दुर्घटना के मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि मृतिका बीएड की परीक्षा के लिए राजनांदगांव आ रही थी। इस दौरान रॉन्ग साइड से आई हुई स्कूल बस की टक्कर से युवती की मौत हो गई। बस चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।