भरत सिंह चौहान, जांजगीर चांपा। CG BREAKING : जिले के पामगढ़ ब्लॉक के मेउ शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला मेऊं में गणित की टीचर 9 सालों से नहीं आ रही हैं, जिस कारण ग्रामीण और छात्र पलकों ने अब मोर्चा खोल दिया है। आपको बता दें कि, रामसिला कश्यप 9 सालों से स्कूल नहीं आ रही हैं। इस कारण गणित मे बच्चों को गणित पड़ने में दिक्कत आ रही है। वहीं मौके पर पामगढ़ BEO और सीईओ पहुंच गए है।
ये भी पढ़ें : CG ACCIDENT : तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे दंपति
ग्रामीणों ने बताया कि रामशीला कश्यप 21-7-2015 से गणित की टीचर है, लेकिन आज 9 साल होने जा रहा हैं, लेकिन मैडम आजतक स्कूल नहीं पहुंची हैं, जिस कारण आज ग्रामीणों, पालकों और छात्रों ने स्कूल के में गेट में ताला जड़ दिया है। ग्रामीणों का मांग हैं कि जितना जल्दी हो सके शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मेऊं गणित का टीचर अनिवार्य रूप से चाहिए नहीं तो हमारे बच्चे गणित के पढ़ाई में बहुत दूर हो जायेंगे।
अब देखने वाली बात ये होगी की शिक्षा विभाग इस मामले में क्या एक्शन लेती है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें