सरगुजा। CG NEWS : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आखिरी समय में रद्द कर दिया गया है। वे बुधवार को मैनपाट में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे। लेकिन अब वे इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़ सकते हैं।
तैयारियों पर फिरा पानी
शाह के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा से लेकर मंच सज्जा तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता कई दिनों से इस आयोजन को लेकर सक्रिय थे, लेकिन दौरा रद्द होने की पुष्टि से कार्यक्रम का स्वरूप बदल गया है।
शिविर का दूसरा दिन योगाभ्यास से शुरू
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन मंगलवार को योगाभ्यास से शुरू हुआ। इस सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, समेत सभी मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हुए।
योग प्रशिक्षकों ने फेफड़ों को स्वस्थ रखने और तनाव प्रबंधन के लिए विभिन्न आसन और प्राणायाम कराए। नेताओं ने पूरे समर्पण के साथ योग मुद्राओं का पालन किया।
समापन सत्र में BL संतोष और शिव प्रकाश रहेंगे मौजूद
अब बुधवार को होने वाले समापन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश प्रशिक्षण देंगे। वे पार्टी के मूल विचार, रणनीति और प्रधानमंत्री मोदी के पंच प्रण जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।