जांजगीर चांम्पा। CG NEWS: पामगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मेउ के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 4 और 5 की आंगनवाड़ी भवन बुरी तरह से जर्जर हो चुका है जिसमें थोड़ी सी बरसात होने पर छत से कमरों में पानी टपक रहा है कहीं भी बच्चों को बैठने के लिए व बच्चों के लिए समान तथा पोषण आहार दालिया रखने की जगह नहीं है
वही गांव के लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्र की दशा को देखते हुए अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने के लिए कोताही बरत रहे हैं समय रहते शासन इस पर यदि ध्यान नहीं देगा तो यह भवन किसी बड़े घटना को अंजाम दे सकता है वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गौरी टंडन का कहना है की इनकी सूचना गांव वालो एवं पंच सरपंच को मौखिक में दे दिए हैं लेकिन अभीतक नहीं बन पाया हैं
वही आंगनबाडी क्रमांक 5 कि कार्यकर्ता ने बताई कि हमारे आंगनबाडी मे एक दरवाजा भी नहीं हैं एक खिड़की भी गायब हैं सोचने वाली बात यह है की शासन प्रशासन के राशि से बनाए जा रहे भवन आखिर इतना जल्दी क्यों खराब हो जाता है कही इसके गुणवत्ता में कमी तो नहीं किया जाता या भवन निर्माण में अधिकारियों के द्वारा सही तरीका से जांच नहीं किया जाता यह बात समझ से पर है कि आखिर इस तरह का घटना कई एक जगह देखने को मिलता है!