रायगढ़। CG News: नगर निगम की घोर लापरवाही का शिकार हो रहे चक्रधर नगर अंबेडकर चौक के पास विस्थापित दुकानदार आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
बस स्टैंड से हटाए गए इन दुकानदारों को नगर निगम ने काम्प्लेक्स में दुकानें तो दे दीं, लेकिन 12 वर्ष बीत जाने के बावजूद यहां न सड़क बनी, न नाली और न ही पानी की व्यवस्था की गई।
नगर निगम ने दुकानों के लिए दुकानदारों से शुल्क वसूला, लेकिन सुविधाएं देना जैसे भूल गया। वहीं शहर के अन्य मोहल्लों की सड़कों का कायाकल्प हो रहा है, लेकिन इस काम्प्लेक्स की हालत जस की तस बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि वे रोजाना गंदगी, दुर्गंध और अव्यवस्था में काम करने को मजबूर हैं।
मांस, मछली व मुर्गा विक्रेताओं को नगर निगम ने लॉटरी प्रणाली से पसरे तो आबंटित कर दिए, परंतु सफाई, पानी, सड़क, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं देना मुनासिब नहीं समझा। क्षेत्र में बदबू और गंदगी के कारण स्थानीय नागरिकों और ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है।
रास्ता इतना खराब है कि गड्ढों में रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। कभी रेलवे का सामान तो कभी कचरा इस मार्ग को और खतरनाक बना देता है। दुकानदारों ने मांग की है कि नगर निगम आयुक्त व जिला प्रशासन तत्काल स्थिति का संज्ञान लें और सड़क, नाली, पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराएं।
इसके साथ ही जिन दुकानों की अवैध रूप से खरीद-बिक्री हुई है, उनकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार आवेदन, शिकायत और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।
यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो प्रभावित दुकानदार आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।