रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में मौसम ने आज सुबह से ही करवट ले ली है। बारिश ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है और नदी-नाले अब उफान पर आ गए हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नदी और नाले उफान पर है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश भर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें : CG ACCIDENT : तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को रौंदा, रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे दंपति
इन क्षेत्रों में येलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बलोदाजार, समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों के सकती है बारिश
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद में भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।