डेस्क। Delhi Vehicle Rule : दिल्ली में मंगलवार को End of Life (EOL) यानी 10 साल पुराने डीजल और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहन मालिकों को राहत मिल गई है, लेकिन ये राहत ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है, क्योंकि ईंधन ना देने और जुर्माना लगाने की योजना को सिर्फ 1 नवंबर तक स्थगित किया गया है. लेकिन 1 नवंबर से कड़े नियम लागू होंगे, जिनका प्रभाव दिल्ली समेत NCR के 5 जिलों में भी होगा.
CAQM ने मंगलवार को हुई बैठक में कहा कि तेल बंदी की योजना अब 1 नवंबर 2025 से दिल्ली समेत NCR के 5 शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, सोनीपत और गौतम बुध नगर में भी लागू होगी. पर्यावरण सचिव के साथ बैठक के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ये निर्णय लिया है. आयोग ने अपने आदेश नंबर 89 (Direction 89) में संशोधन करते हुए स्पष्ट किया है कि एंड-ऑफ-लाइफ (EoL) वाहनों के खिलाफ कार्रवाई अब 1 नवंबर 2025 से शुरू की जाएगी.