Gopal Khemka Murder Case : पटना पुलिस (Patna Police) ने गोपाल खेमका मर्डर केस में सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड कारोबारी अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी अशोक साव ने ₹10 लाख की सुपारी देकर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करवाई थी, जिसमें से ₹1 लाख अदा भी किया गया था।
ये भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
शूटर उमेश यादव ने पूछताछ में स्पष्ट किया कि उसे अशोक साव ने यह हत्याकांड करवाने के लिए रक्रूट किया था। पुलिस ने आरोपी उमेश यादव के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाली बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और ₹1 लाख नकद भी बरामद किया। Gopal Khemka Murder Case
Gopal Khemka Murder Case आपको बता दें कि, इस मर्डर केस में पुलिस ने पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब हत्या की सुपारी देने वाला मास्टरमाइंड कारोबारी अशोक साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही घटना के कई मुख्य साक्ष्य जैसे हथियार, वाहन, और पैसे भी बरामद किए हैं।