BIG BREAKING : गुजरात के पदरा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है, यहाँ पुल ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले दशकों पुराने गंभीरा पुल का एक हिस्सा महिसागर नदी पर ढह गया है। 45 साल पुराना यह पुल उस समय ढह गया जब वाहन इसके ऊपर से गुज़र रहे थे, जिससे कम से कम चार लोग नीचे नदी में गिर गए। दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बचाव अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें : RAIPUR BREAKING : रायपुर के गोल्ड जिम में लगी भीषण आग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है और आरोप लगाया है कि दिखाई देने वाली दरारों को नज़रअंदाज़ किया गया और पुल की बिगड़ती स्थिति के बारे में बार-बार दी गई चेतावनियों को नज़रअंदाज़ किया गया।