रायपुर। CG NEWS : आंरग थाना क्षेत्र में तालाब के पास नहाने के दौरान दो ट्रक चालकों का मोबाइल और पर्स चोरी हो गया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी छगनलाल साहू और उसका साथी रितेश यादव दिनांक 19 जून 2025 को आंरग के पास कलई तालाब में नहा रहे थे। इसी दौरान उनके कपड़े, पर्स और मोबाइल चोरी हो गए। पर्स में नकद ₹25,000, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड और ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन रखा हुआ था।
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी हेमंत राव जाधव (उम्र 48 वर्ष) को तेलीबांधा तालाब, रायपुर के पास चोरी किया मोबाइल बेचने की कोशिश करते पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया। पुलिस ने चोरी गया मोबाइल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया और 7 जुलाई 2025 को न्यायालय में पेश कर केंद्रीय जेल रायपुर भेज दिया।