जगदलपुर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (जिसके तहत प्रत्येक माह के 9 और 24 तारीख को गर्भवती माता की पूरी जांच की जाती है )के निरीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय टीम द्वारा बस्तर ब्लॉक का दौरा किया गया।
इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रीना लक्ष्मी, और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री द्वारा सिविल अस्पताल भानपुरी में आयोजित कार्यक्रम की जांच की गई, इस अवसर पर विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों से उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओ की जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर की जाती है जिसमें की गर्भवती माता की खून की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच वजन और टीकाकरण का कार्य संपादित किया जाता है ।
इसी तरह गर्भवती माता की सोनोग्राफी भी की जाती है। इस अवसर पर सिविल अस्पताल भानपुरी के प्रभारी डॉक्टर अमित शर्मा अपने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वासुदेव राय और अन्य सहकर्मियों समेत अभियान के कार्यक्रम को संपादित करने में लगे हुए थे। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मेडिसिन स्टोर लेबोरेटरी, वैक्सीन रूम, ओपीडी और आईपीडी की भी जांच की गई।
इसके उपरांत अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित सभी कर्मचारियों की बैठक ली गई। निरीक्षण के अगले चरण में सीएमएचओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशरपाल का निरीक्षण किया गया जहां पर डॉक्टर हेमंत यादव और उनकी टीम द्वारा पीएचसी में पी.एम.एस. एम. ए. आयोजित किया जा रहा था ।
निरीक्षण के अगले चरण में जिला स्तरीय टीम के द्वारा बस्तर विकासखंड के ही देयूरगांव उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया जहां पर मौजूद ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजेंद्र बघेल झीली मडावी और देवांगन जी पर्यवेक्षण करते हुए पाए गए। विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण के दौरान कार्य में आ रही कठिनाइयों का समाधान करने का भी आश्वासन जिलाधिकारी द्वारा दिया गया इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड जिला नोडल पृथ्वी साहू भी उपस्थित रहे।