डभरा, सक्ती। CG NEWS: आज सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच डभरा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव में एक गंभीर घटना सामने आई। भतिजे ने अपने चाचा पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति का नाम कार्तिक दास बैरागी (55 वर्ष), निवासी फरसवानी है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, कार्तिक दास बैरागी रोज की तरह RKM पावर प्लांट की ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। जब वह फरसवानी तालाब पार के पास पहुंचे, तभी उनके भतिजे तेजेश्वर दास बैरागी (37 वर्ष) ने उनसे अचानक हमला कर दिया। आरोपित ने अपने चाचा पर टंगीया से प्राणघातक हमला किया।
आरोपी का फरार होना
हमले के बाद तेजेश्वर दास बैरागी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही डभरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया और फोरेंसिक टीम का इंतजार किया। पुलिस द्वारा घटना की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
घायल की स्थिति
घायल कार्तिक दास बैरागी को गंभीर हालत में डभरा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें रायगढ़ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
डभरा पुलिस को परिजनों से सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी हो सकती है, हालांकि मामले की पूरी जांच के बाद ही सही कारणों का खुलासा होगा।