🎬 नई दिल्ली | GRAND NEWS: OTT पर पंचायत और जय महेंद्रन जैसी वेब सीरीज के बाद अब एक और गांव आधारित फिल्म ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। फिल्म का नाम है ‘उप्पु कप्पुरम्बू’ (Uppu Kappurambu) — जिसमें साउथ की टॉप एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने गांव की महिला प्रधान की दमदार भूमिका निभाई है।
📍 कहानी एक काल्पनिक गांव की है…
फिल्म की कहानी 1992 में बसे काल्पनिक गांव चिट्ठी जयापुरम की है, जहां लोग मरने वालों को जलाने के बजाय दफनाना पसंद करते हैं। लेकिन अब गांव में कब्र के लिए जगह नहीं बची है।
👩💼 प्रधान बनी कीर्ति सुरेश, गांव वालों ने उठाए सवाल
कीर्ति सुरेश फिल्म में ‘अपूर्वा’ नाम की लड़की बनी हैं, जो अपने पिता की मृत्यु के बाद गांव की प्रधान बनती हैं। गांव में सभा बुलाकर वे समस्याओं का हल खोजने की कोशिश करती हैं — लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि अब शव दफनाने की जगह बची ही नहीं।
🎲 समाधान बना ‘लॉटरी सिस्टम’ – लेकिन मच गया बवाल!
प्रधान अपूर्वा ने एक लॉटरी बॉक्स बनाया जिसमें बुजुर्गों के नाम डाले गए — ताकि तय हो सके कि कब्र की बची हुई चार जगहें किसे मिलेंगी। जब एक शख्स की मां का नाम लॉटरी में निकला, तो उसने जश्न मनाया और शराब पार्टी दी।
लेकिन उस पार्टी में और 4 लोगों की मौत हो गई! अब गांव में मचा है हड़कंप — क्या अब भी कब्र की जगह बची है? क्या प्रधान कोई नया समाधान ला पाएगी?
📺 फिल्म देखिए Amazon Prime Video पर
यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में उपलब्ध है।
कॉमेडी, सैटायर और इमोशन का शानदार मिश्रण है ये फिल्म।