CG : बिलासपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जेल में बंद अपने भाई से मिलने पहुंचे युवक और उसकी मां पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले युवक को चाकू दिखाकर डराया, फिर मां-बेटे के साथ मारपीट की। यही नहीं, ‘हिंदूगिरी’ का आरोप लगाते हुए युवक के साथ गाली-गलौज और धमकी दी गई। घटना के बाद हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है और सैकड़ों की संख्या में लोग सिविल लाइन थाने पहुंचे हैं।
घटना बिलासपुर के सेंट्रल जेल के ठीक सामने की है। टिकरापारा शिव टॉकीज चौक निवासी सोनू गोस्वामी अपनी मां के साथ अपने भाई राहुल गोस्वामी से मिलने जेल पहुंचा था। इसी दौरान सिरगिट्टी निवासी स्माइल खान और उसके साथियों ने किसी बात को लेकर विवाद शुरू किया और सोनू पर चाकू की नोंक पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई सोनू की मां के साथ भी मारपीट की गई।
हमलावरों ने सोनू को ‘बहुत हिंदूगिरी करता है’ कहते हुए गालियां दीं और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों ने मोर्चा संभाला और बड़ी संख्या में लोग सिविल लाइन थाना पहुंचे। पीड़ितों और संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार स्माइल खान आदतन अपराधी प्रवृति का है और पुलिस को ऐसे आदतन बदमाश के ऊपर कड़ी से कड़ी कारवाई करने की जरूरत है जिसे सेंट्रल जेल का डर नहीं जिसने सेंट्रल जेल के सामने हथियार लहराते हुए बेरहमी से युवक और उसकी मां को पीट सकता है तो जरा सोचिए वो और क्या क्या के सकता है ???
अगर इस आरोपी पर कड़ी कारवाई न हो तो शायद ये और भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है पुलिस विभाग को इस मामले को अधिक गंभीरता से लेने की जरूरत है।