ईब्तेशाम देशमुख, बिलासपुर। CG : जिले के कुड़ूदंड मार्ग में भरा नली का गंदा पानी। बतादें की, एक घंटे के बारिश में कुड़ूदंड मार्ग में अत्यधिक पानी भर गया जिससे आने जाने वाले लोगों को और स्कूल के बच्चों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पानी भर जाने दुर्घटना भी हो रही है। बाइक,स्कूटी चालक पानी में गाड़ी न चलने के वजह से पानी में गिर जा रहे है जिससे उन्हें चोट भी आ रही है और गाड़ी खराब होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छोटे छोटे स्कूल के बच्चे नली के गंदे पानी में चल कर अपने घर जाने को मजबूर है।
ये भी पढ़ें : CG CRIME : पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवती से 2.92 लाख की ठगी, जाँच में जुटी पुलिस
साथ ही गंदा पानी के वजह से बीमारियों की आशंका भी बढ़ जाती है। वहीं पानी भरने से आवागमन भी बाधित हो रही है रोड में जाम लग जा रही है। गाड़ी आ जा नहीं पा रही है जिससे सड़क जाम हो रहा है और लोगों घंटों सड़क जाम में फंसे हुए है। बताते चले की, लोगों का कहना है की समय से नगर निगम द्वारा नली साफ नहीं करने के वजह से नली जाम हो जाता है जिससे अधिक बारिश होने के कारण नारी की गंदगी और गंदा पानी सड़क में भर जाता है और आम लोग परेशान होते है। अगर नगर निगम समय से नली साफ कर तो इस तरह के समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें