जांजगीर चांम्पा। CG NEWS: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित “किसानवाणी गांव मा” रेडियो कार्यक्रम में किसानों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाती है। यह कार्यक्रम किसानों के लिए कृषि संबंधी जानकारी, नवीनतम तकनीक और योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए होता है,आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर पहली एपिसोड जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम-मुड़पार में
“किसानवाणी गांव मा”
कार्यक्रम का ध्वनि रिकार्डिंग किया गया जिसमे किसानों क़ो आकशवाणी केंद्र बिलासपुर के किसानवाणी कॉम्पीयर हरीश माड़वा ने किसानों क़ो बताया की आज केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए अनेक प्रकार की योजनाएँ संचालित की गईं है, जिसका लाभ आज किसान ले रहे है,क़ृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम किसानवाणी गांव मा
हम इस कार्यक्रम के माध्यम से अपना आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार करते है, ताकी रेडियो श्रोताओं क़ो ज्यादा से ज्यादा खेती किसानी की योजनाओं का जानकारी मिल सके,आज सक्ति जिले के ग्राम-डोंड़की के प्रगतिशील किसानो ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की क़ृषि योजनाओं के बारे में जाना और खेती किसानी की जुड़े अनुभव एवं केंद्र सरकार की क़ृषि योजनाओं के लाभार्थीयों ने हमारे आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा किसानवाणी गांव मा कार्यक्रम के तहत ध्वनि रिकार्डिंग किया गया जिसे प्रत्येक मंगलवार आकशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा 103.2मेगा हट्ज पर प्रसारित किया जाएगा और आज अच्छा लगा की केंद्र सरकार की खेती से जुड़े योजनाओं द्वारा किसान अपनी आय दोगनी कर रहे है,
क़ृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “किसानवाणी गांव मा”
हमारे शासकीय उघान रोपणी डोंड़की में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की खेती योजनाओं का रेडियो रिकार्डिंग किसानों द्वारा ली गईं,एवं किसानों क़ो बताया गया की,क़ृषि योजनाओं की जानकारी आज किसानों की आय दोगनी हों रही है,