कोंडागांव। CG NEWS : जिले के फरसगांव के पासंगी पेट्रोल पंप के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक तेज़ रफ्तार बोलेरो वाहन ने एक स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी। बस में कुल 20 छात्र सवार थे, जिनमें से 12 बच्चे घायल हो गए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। सभी घायलों को फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और अस्पताल परिसर में भीड़ लग गई। बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा, जिससे यह गंभीर टक्कर हुई। फिलहाल पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। ।