कोरबा। CG NEWS: बढ़ते नशे को रोकने को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगे आया है। युवाओं ने पॉम मॉल सहित अनेक ऐसी जगह जहां युवाओं को बैठाकर नशा परोसा जाता है, उन पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए एस पी ऑफिस, कलेक्टर कार्यालय और निगम में आवेदन दिया।
मॉर्डन जमाने के साथ साथ युवा वर्ग नशे की आगोश में समाते जा रहा है। जिससे शहर का वातावरण खराब हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से शराबी युवक युवतियों का नशे में सड़कों पर उत्पात मचाना किसी से छिपा नहीं है।
इसी के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने ज्ञापन के द्वारा मांग की है कि नशा परोसने वाली ONC सहित सभी जगहों पर कारवाई की जाए ताकि ऐसी असामाजिक गतिविधियों पर रोक लग सके। भाजपा नेत्री ऋतु चौरसिया ने विश्व हिंदू परिषद का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसी असामाजिक गतिविधियों शहर के लिए नुकसानदायक हैं जिन पर प्रशासन को तत्काल ध्यान देना चाहिए।
समाजसेवी राणा घोष ने कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर हमारी मांगों पर प्रशासन उचित कदम नहीं उठाएगी तो हमारा संगठन जन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
आने वाला समय बताएगा कि जिस प्रकार की मांग नशे पर रोक लगाने के लिए की जा रही है उसके बारे में सिस्टम क्या कुछ सोचता है