जांजगीर चांपा। CG NEWS: जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर से 08 किमी दूर ग्राम पंचायत पीथमपुर में स्थित बाबा कलेश्वरनाथ के दर्शन करने सावन मास और महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ लगी होती है,जिसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है चूंकि आगामी 11 जुलाई से सावन मास की शुरुआत हो रही है,
इस वर्ष सावन मास 11 जुलाई से 09 अगस्त तक मनाया जाएगा इस बार सावन मास में 4 सोमवार पड़ेंगे, सावन मास के हर सोमवार को
बड़ी संख्या में भक्त पीथमपुर शिव मंदिर में दर्शन करने आते है जिसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है ताकि बाबा कलेश्वरनाथ के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो,
ज्ञात हो कि जांजगीर चांपा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर से 08 किमी दूर पर स्थित बाबा कलेश्वरनाथ का मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है आस पास क्षेत्र के भक्त सावन मास के प्रत्येक दिन बाबा कलेश्वरनाथ के दर्शन करने आते हैं पर सावन मास के सोमवार के दिन भक्तों की संख्या बढ़ जाती हैं वैसे तो पूरे साल भक्त दर्शन करने आते हैं पर सावन मास में दर्शन की महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है,
खासकर बाबा कलेश्वरनाथ के मंदिर में संध्या होने वाली आरती में भक्त बड़ी संख्या में शामिल होते है जिसे ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने दर्शनार्थियों की सुख सुविधा के लिए तैयारी प्रारंभ कर दिए हैं मंदिर प्रबंधन समिति को जिले के पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिलता है