जांजगीर चांम्पा। CG NEWS: केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पहुंचविहीन पीवीटीजी बसाहटों को पक्की संपर्क सड़कों के जरिए मुख्य रास्तों से जोड़ा जा रहा है। पीएम जनमन के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से पक्की सड़कों का निर्माण कर जनजाति समूहों वाले बसाहटों के 100 या अधिक की आबादी वाली प्रत्येक बसाहट के लिए सड़क कनेक्टिविटी के माध्यम से मजबूत किया जा रहा है।
इन सड़कों से आवागमन सुलभ होने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा, दैनिक कामकाज के लिए गांव से शहर आवागमन की बेहतर सुविधा लोगों को मिल रही है,जांजगीर-चाम्पा जिले के दल्हा पहाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों
ने बताया की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हमारे जांजगीर-चाम्पा जिले के दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्र मै प्रधानमंत्री सड़क योजना से ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलने के साथ ही ग्रामीण जीवन शैली में भी सुधार आ रहा है। गांव गांव में सड़क बनाए जाने से ग्रामीण सीधे तौर पर व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ने लगे हैं।
जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा ब्लॉक के ग्राम-आदिवासी ग्राम बाना, चंगोरी, पचरी, कटघरी, परसाही नाला, एवं दल्हा पहाड़ के चारो ओर प्रधानमंत्री सड़क योजना की जाल बिछी हुई है ।प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण किया गया,जिससे जांजगीर-चाम्पा जिले के हमारी ग्राम-पंचायत सीधे जिला मुख्यालय एवं विकासखंड मुख्यालय से जुड़ गए।
एक ग्रामीण ने बताया कि पहले हमारे गांव पंडरिया दल्हा में पक्की सड़क पर काफ़ी दिक्कत होती थीं, आने जाने में लेकिन हमारे गांव पंडरिया दल्हा में ज़ब से प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से पक्की सड़क बनी है,तब से हमें आने जाने में सुविधा मिल रही है, सरकार का धन्यवाद करते है,की जिले के अंतिम छोर में बसे हमारा गांव क़ो प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से जोड़ दिया गया है,
चमरू निषाद ने बताया की
जिला मुख्यालय एवं विकासखंड मुख्यालय से जुड़ने के कारण हम लोगों को विभिन्न तरह की सुविधाएं जैसे-बड़े बाजार, हाट, अस्पताल, उच्च शिक्षा आदि की सुविधा प्राप्त हुई। सड़क सुविधा प्राप्त हो जाने से लोगों की जीवन शैली में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।
लोग अपनी सुविधा अनुसार मोटर साइकिल, ट्रैक्टर, कार आदि का उपयोग करने लगे, जिससे समय की बचत हो रही है। ट्रैक्टर आदि का उपयोग करने से कृषि उत्पादन में भी वृद्घि हुई है। कृषि उत्पादन एवं अन्य संसाधनों की वृद्घि से देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक सुधार हुआ है। साथ ही लोगों को सुलभ और सहज आवागमन का आनंद भी मिलने लगा है!