दुर्ग/ भिलाई। CG NEWS: जिले में बीते चार दिनों की झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। विशेषकर भिलाई के सेक्टर-2 क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी। भारी बारिश के चलते क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज बारिश थमने के बाद स्थानीय पार्षद साधना सिंह ने वार्डवासियों के साथ मिलकर सबसे पहले जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सेक्टर-2 में स्थित बड़े नाले में भारी मात्रा में कचरा जमा था, जिससे पानी की निकासी बाधित हो रही थी और पानी घरों में घुस गया था।
पार्षद साधना सिंह ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तत्काल भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से संपर्क किया। विधायक यादव के निर्देश पर बीएसपी और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आज सुबह जेसीबी मशीन की सहायता से नाले की सफाई का कार्य शुरू किया। कड़ी मेहनत के बाद नाले से पूरा कचरा हटाया गया, जिससे जल निकासी की स्थिति बेहतर हो गई है।
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और बताया कि नालियों की सफाई न होने की वजह से क्षेत्र में जलभराव की भयावह स्थिति बनी थी। अब सफाई के बाद राहत मिली है।उन्होंने ने कहा कि भविष्य में नियमित रूप से नालियों की सफाई कराई जाएगी ताकि ऐसी स्थिति दोबारा न बने।यह संयुक्त कार्रवाई पार्षद, विधायक, नगर निगम और बीएसपी की सजगता और तत्परता का परिणाम है, जिससे सेक्टर-2 के निवासियों को बड़ी राहत मिली है।