मोहम्मद उस्मान सैफी/मांढर। RAIPUR NEWS : रायपुर जिले के मांढर के ग्राम दोन्देखुर्द में अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग का मामला सामने आया है हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मुख्य मार्ग से लगा हुआ एक बंद पड़े चुना पत्थर खदान में शासकीय नियमो को ताड़ ताड़ करते हुए बिना पंचायत प्रस्ताव, बिना खनिज विभाग, पर्यावरण एवं राजस्व विभाग के अनुमति के बगैर शासन प्रशासन के नियमो को टाक पे रखते हुए ट्रांसपोर्टर सुनील चौधरी व राजकुमार ठाकुर द्वारा अवैध तरीके से डंपिंग किया जा रहा है।
हद तो तब हो गया जब उनके द्वारा धड़ल्ले से दादागिरी करते हुए हाइवा एवं जेसीबी चलाकर हाई टेंशन तार को 2 बार तोड़ दिया गया और उससे घंटो तक बिजली बाधित रहा, बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मामले पर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहां गया।
अब बारिश के दिनों में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासी फ्लाई ऐश से हो रहे कीचड़ से परेशान है उससे उसके रोजमर्रा के जिंदगी के आवागमन में कभी भी रोड से स्लिप होकर दुर्घटना होने की सम्भावना बना हुआ है ।
ग्रामीणों एवं कॉलोनी निवासियों ने इस मामले की शिकायत भाजपा के विधान सभा मंडल महामंत्री चंद्रशेखर वर्मा एवं पूर्व उपसरपंच सूरज टंडन से किया है जिस पर उनके द्वारा तहसीलदार को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने को कहा गया एवं बहुत जल्द ग्रामीणों के साथ जल्द कलेक्टर एवं अन्य संबंधित विभागों से शिकायत करने की बात कहां है।