गरियाबंद, 10 जुलाई 2025।
गरियाबंद जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंदागांव एरिया के जंगलों में सर्चिंग के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों द्वारा छिपाई गई दैनिक उपयोगी सामग्री और राशन बरामद किया गया है। यह कार्रवाई गरियाबंद पुलिस, कोबरा 207 बटालियन और CRPF की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नक्सल गतिविधियों की रोकथाम हेतु 10 जुलाई को थाना मैनपुर और जुगाड़ क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों की टीम रवाना हुई थी। इसी दौरान जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की आसूचना के आधार पर तीन अलग-अलग डंप खोजे गए, जहां से नक्सलियों द्वारा छिपाया गया राशन व अन्य सामग्री बरामद की गई।
सुरक्षाबलों की इस मुस्तैदी और समन्वय को लेकर जिले में सकारात्मक माहौल बना है।
✳️ गरियाबंद पुलिस की अपील – आत्मसमर्पण कर लौटें मुख्यधारा में
गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर माओवादियों से अपील की है कि वे हिंसा का मार्ग त्यागें और शासन की आत्मसमर्पण नीति के तहत समाज की मुख्यधारा में लौटें। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को शासन द्वारा स्वरोजगार, आवास, स्वास्थ्य सुविधा, शासकीय नौकरी और सुरक्षित जीवन जैसी तमाम योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
पुलिस ने संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर 94792-27805 जारी करते हुए कहा है कि इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी थाना, चौकी या सुरक्षा कैम्प से संपर्क कर आत्मसमर्पण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।