रायपुर। CG NEWS: वन बंधु परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं वार्षिक आमसभा का आयोजन आज राजधानी रायपुर स्थित जैनम भवन में प्रारंभ हुआ,उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि आयोजन में पद्मश्री रामेश्वर लाल काबरा भी उपस्थित रहेंगे एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु रायपुर चैप्टर सहित बिलासपुर,धमतरी,दुर्ग सब चैप्टर के पदाधिकारियों के साथ 10 से अधिक व्यवस्था समिति बनाई गई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल ने बताया कि पूरे देश के 46 चैप्टर और सब चैप्टर से लगभग 300 पदाधिकारी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे है जहां वे प्रदेश की संस्कृति, लोककला एवं पर्यटन स्थल से परिचित होंगे। शुक्रवार को गवर्निंग बोर्ड की बैठक हुई जहां वनवासियों के हित में कार्य करने हेतु महत्वपूर्ण रणनीति बनाई गई। वही शनिवार रात को रानी अहिल्या बाई होलकर की जीवनी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है। बैठक के पश्चात चम्पारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य जी का प्राकट्य स्थान दर्शन एवं कैवल्यधाम यात्रा के पश्चात 14 जुलाई को वनयात्रा हेतु प्रदेश के पदाधिकारी रवाना होंगे।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सरावगी,कार्यकारी अध्यक्ष रमेश माहेश्वरी,महामंत्री गीता मुंदडा, महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता जाजू,राष्ट्रीय सहसचिव घनश्याम मुंदडा,प्रांतीय अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल,कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया,रायपुर चैप्टर संरक्षक कमल सारडा,चंदन जैन, अनिल डागा,कांता सिंघानिया, सरिता रखनी, अनिल मुंदडा,दिव्यम अग्रवाल,बिंदिया अग्रवाल, किरण अग्रवाल उपस्थित रहे।