राजनांदगांव। CG NEWS: शासकीय स्कूल में बच्चों को मिलने वाली किताबें नहीं पहुंचने के मामले को लेकर एनएसयूआई द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया। यहां छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर कटोरा लेकर किताबों की भीक्षा मांगी। लगभग एक माह में भी स्कूली बच्चों को किताबों का वितरण नहीं होने से नाराजगी जाहिर करते हुए छात्र नेताओं ने शिक्षा विभाग को उक्त कटोरा सौंपने का प्रयास करते हुए विभाग द्वारा प्रदेश सरकार से किताबों की भीक्षा लाने कहा।
स्कूली बच्चों के लिए किताबों की मांग करने प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता तेज बारिश शुरू होने पर भी नहीं उठे और बारिश के बीच डटे रहे ।अपने प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शराब की कुछ खाली बोतले भी रखी थी । जिसे लेकर एनएसयूआई की प्रदेश सचिव नेहा वैष्णव और एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष उज्ज्वल निर्मलकर और ने कहा कि शासकीय स्कूलों में बच्चों के लिए किताबें नहीं पहुंच पाई है, लेकिन गांव-गांव तक नई ब्रांड की शराब पहुंच रही है।
उज्जवल निर्मलकर, विधानसभा अध्यक्ष एनएसयूआई
नेहा वैष्णव, प्रदेश सचिव एनएसयूआई
एनएसयुआई के प्रदर्शन को लेकर शिक्षा विभाग की सहायक संचालक संगीता राव ने कहा कि किताबों के स्कैनिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जल्द ही किताबें सभी स्कूलों में पहुंच जाएगी ।