CG VIDEO : बिलासपुर के फैमिली कोर्ट परिसर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला वकील ने अपनी ही क्लाइंट सुमन ठाकुर के साथ मारपीट कर दी। विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब सुमन ने कोर्ट में मौजूद वकील से यह पूछा कि फीस लेने के बावजूद उसका केस क्यों नहीं लड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : CG: प्रदेशवासियों को बड़ा झटका, बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी, जाने प्रति युनिट कितने की लगेगी चपत
इस पर बिफरी वकील ने न सिर्फ सुमन ठाकुर के साथ हाथापाई की, बल्कि मौके पर मौजूद उसकी मां और भाई को भी घेरकर पीटा। पूरी घटना का वीडियो अब सामने आ गया है, जिसमें महिला वकील की दबंगई साफ देखी जा सकती है।
यह मामला कुटुंब न्यायालय में चल रहे सुमन ठाकुर के पारिवारिक विवाद के दौरान सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फरियादी सुमन ठाकुर की मां सावित्री देवी हार्ट की मरीज हैं और कुछ महीने पहले ही उनकी सर्जरी हुई है। घटनास्थल पर जब उन्होंने बीचबचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी धक्का दे दिया गया। महिला वकील की यह हरकत गंभीर और अमानवीय है।
विवाद बढ़ता देख जब सुमन ठाकुर का भाई मुकुंद मारपीट न करने की गुहार लगाते हुए जब वीडियो रिकॉर्ड करने लगा, तो महिला वकील ने उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की और उसके साथ भी गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की।
इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी एस. आर. साहू ने कहा कि, दोनों पक्षों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। कोर्ट परिसर में जो कुछ भी हुआ है, उसकी जांच की जा रही है।