गुरुग्राम | CRIME NEWS: गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 25 वर्षीय स्टेट और इंटरनेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता दीपक यादव ने अंजाम दी। घटना के वक्त घर में राधिका के साथ उनकी मां मंजू, पिता दीपक और चाचा कुलदीप मौजूद थे।
पुलिस के मुताबिक, राधिका यादव की अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल रैंकिंग 113 थी। वह देश के लिए कई प्रतियोगिताएं खेल चुकी थीं और हाल ही में विदेश में टूर्नामेंट खेलने की तैयारी कर रही थीं।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से पिता दीपक यादव तनाव में था। रविवार रात बहस के दौरान उसने लाइसेंसी पिस्तौल से राधिका पर गोली चला दी। मौके पर ही राधिका की मौत हो गई।
वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है और राधिका की अचानक हुई मौत से खेल जगत में भी गहरा शोक है। राधिका को भविष्य की टेनिस स्टार माना जा रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि राधिका अपने व्यवहार और मेहनत के लिए जानी जाती थीं।
अब यह देखना होगा कि इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच में क्या-क्या नए खुलासे सामने आते हैं।