गुरुग्राम। Radhika Yadav Murder Case : गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां 25 वर्षीय स्टेट और इंटरनेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता दीपक यादव ने अंजाम दी। घटना के वक्त घर में राधिका के साथ उनकी मां मंजू, पिता दीपक और चाचा कुलदीप मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : CRIME NEWS: इंटरनेशनल रैंकिंग वाली बेटी को पिता ने उतारा मौत के घाट, गुरुग्राम में दिल दहला देने वाली वारदात
कुछ लोग… उसके चरित्र पर भी सवाल उठाते थे – उसके पिता बोले
25-वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के आरोपी व उसके पिता दीपक यादव ने गुरुग्राम पुलिस को बताया है, “लोग मुझे ताने मारते थे कि मैं अपनी बेटी की कमाई पर गुज़ारा करता हूं।” उसने कहा, “कुछ लोग… उसके चरित्र पर भी सवाल उठाते थे… मैंने उससे कहा था कि वह अपनी टेनिस अकैडमी बंद कर दे… लेकिन उसने मना कर दिया।”
पुलिस के मुताबिक, राधिका यादव की अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल रैंकिंग 113 थी। वह देश के लिए कई प्रतियोगिताएं खेल चुकी थीं और हाल ही में विदेश में टूर्नामेंट खेलने की तैयारी कर रही थीं।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से पिता दीपक यादव तनाव में था। रविवार रात बहस के दौरान उसने लाइसेंसी पिस्तौल से राधिका पर गोली चला दी। मौके पर ही राधिका की मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।