डेस्क। Business Idea : देश की इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है. मार्केट में बदलाव और डिजिटल मॉडल की तरफ लोगों के रुझान ने सभी के लिए ग्रोथ के नए मौके खोल दिये हैं. जैसे-जैसे लोगों की आमदनी बढ़ रही है, नए प्रोडक्ट की मांग भी बढ़ रही है. अगर आप भी बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं तो इससे नई संभावनाएं बनती हैं. आइए जानते हैं देश में सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाले 10 बिजनेस के बारे में-
- टाटा कैपिटल की एक रिपोर्ट के अनुसार क्लाउड किचन फूड बिजनेस शुरू करने का स्मार्ट तरीका है. शहरों में बिजी लाइफ के बीच लोगों के पास खाना बनाने या रेस्तरां में जाने का समय कम होता है. क्लाउड किचन इस प्रॉब्लम का समाधान है. इसे शुरू करने के लिए बस एक स्मार्टफोन के साथ ही आपके अंदर खाना बनाने का जुनून होना चाहिए. क्लाउड किचन फूड डिलीवरी कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हैं. शुरुआत में इसमें इनवेस्टमेंट भी कम है.
- शादियों का खर्च दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वेडिंग प्लानर देश में multimillion-dollar इंडस्ट्री है. शादी में फोटोशूट, कैटरिंग, सजावट जैसे कई इंतजाम होते हैं. अगर आप अच्छी तरह से मैनेज कर सकते हैं और प्लान बना सकते हैं तो वेडिंग प्लानिंग भी अच्छा बिजनेस हो सकता है. आपकी इनकम क्या होगी यह कस्टमर की जरूरत और बजट पर निर्भर करती है.
- कोरोना महामारी के बाद ई-कॉमर्स बिजनेस में उछाल आया है. ज्यादातर कंपनियों को आकर्षक वेबसाइट की जरूरत होती है, जिस पर उनके प्रोडक्ट और सर्विस को बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया जा सके. ऐसे में वेबसाइट डिजाइनिंग बड़ा और फायदे वाला बिजनेस है. इसे शुरू करने के लिए ज्यादा संसाधनों की जरूरत नहीं है, ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाता है.
- इंटीरियर डिजाइनिंग और सजावट का भी देश में बड़ा बिजनेस है. इसका कुल साइज अभी करीब 20 मिलियन डॉलर का है. सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट ने डिजाइन के आइडिया को आसान बना दिया है. अगर आपको कला, सुंदरता और सजावट का शौक है तो यह आपके लिए अच्छा बिजनेस हो सकता है.
- ड्रॉपशिपिंग ई-कॉमर्स का ऐसा मॉडल है, जिसमें आपको सामान स्टोर करने या शिपिंग की चिंता नहीं करनी पड़ती. यह शुरुआत में थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन सीखने की इच्छा के साथ आप इसमें कामयाबी हासिल कर सकते हैं. यह अच्छे प्रॉफिट वाला बिजनेस है और इसमें निवेश की भी जरूरत कम होती है. आप ऑनलाइन स्टोर के जरिये प्रोडक्ट बेच सकते हैं.
- अगर आपको पालतू जानवरों की देखभाल जैसे उन्हें सैर कराना, सजाना और प्यार करना पसंद है तो यह बिजनेस भी बेस्ट है. अपने देश में लोगों को पालतू जानवर काफी पसंद है और वे उनकी देखभाल के लिए खर्चा करने के लिए भी तैयार हैं. पेट केयर सर्विस जैसे ग्रूमिंग, बोर्डिंग और शेल्टर आदि तेजी से बढ़ता सेक्टर है. यह भी कम इनवेस्टमेंट में शुरू होने वाला काम है.
- भारत अपनी अलग-अलग संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है. पहाड़ों, रेगिस्तान, झरनों और नदियों की वजह से हर साल लाखों पर्यटक भारत आते हैं. ऐसे में ट्रैवल एजेंसी शुरू करना एक बड़ा और फायदे वाला बिजनेस है. आप पर्यटकों के लिए ट्रांसपोर्टेशन, होटल और टूर पैकेज की व्यवस्था कर सकते हैं.
- लोग अब सुपर मार्केट से खाने की चीजें खरीदने की बजाय स्वस्थ और आर्गेनिक फूड को प्राथमिकता दे रहे हैं. ऑर्गेनिक फार्मिंग भी फायदे वाला काम है. आप ऑर्गेनिक फार्मिंग कर सकते हैं या ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को खेत से ग्राहकों तक पहुंचाने का काम शुरू कर सकते हैं. यह काम मुनाफा देने के साथ ही पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहता है.
- ऑनलाइन ट्यूशन या कोचिंग क्लासेस कम लागत वाला और फायदे वाला काम है. डिजिटलाइजेशन के साथ ऑनलाइन क्लॉस चलाना आसान और आकर्षक है. इसके लिए आपकी सब्जेक्ट पर पकड़, फास्ट इंटरनेट और पेशेंस होना चाहिए.
- हर कारोबार को मजबूत सोशल मीडिया प्रजेंस और अच्छी मार्केटिंग की जरूरत होती है. इस वजह से डिजिटल मार्केटिंग सर्विस की मांग बढ़ रही है. कई कंपनियां मार्केटिंग का काम स्पेशल एजेंसियों को देती हैं. यदि आपके पास अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाने की स्किल है तो यह बिजनेस आपका इंतजार कर रहा है.