एमसीबी जिला। CG NEWS: दरअसल 15 साल पूर्व SECL द्वारा स्थापित अस्पताल में स्थानीय लोगों का प्राथमिक उपचार हो जाया करता था लेकिन जैसे ही यहां की खदाने बंद हुई अस्पताल भी बंद कर दिया गया, उसके बाद से लगभग 5000 लोगों के सामने प्राथमिक उपचार की बड़ी समस्या थी, हल्की चोट हो या सर्दी खासी या फिर मौसमी बीमारी, इन सभी के लिए लोगों को 5 से 10 किमी0 का सफर करना पड़ता था लेकिन स्थानीय विधायक के स्वास्थ्य मंत्री बनते ही त्वरित पहल कर आम लोगों के लिए प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करा दी गई है। फिलहाल कोरिया कॉलरी के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रशासन का आभार जताया है।
अनिरुद्ध प्रजापति स्थानीय निवासी
सुनील कुमार यादव
डॉ0 हार्दिक जायसवाल।
कोरिया कॉलरी वासियों की खुशी के मौके पर पदस्थ डाक्टर ने कहा कि फिलहाल मौसमी बीमारियों तथा अन्य हल्की बीमारियों का इलाज और दवाइयों की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है और आगे चलकर खून जांच जैसी अन्य जांच की भी व्यवस्था यहां उपलब्ध हो जाएगी।