नवागढ़ बायपास रोड पर अचानक हुई पत्थरबाज़ी – गंभीर हादसे से बचे विधायक साहेब, हमलावर अब भी फरार
बेमेतरा | CG NEWS: बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि विधायक जी पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना ने पूरे प्रशासनिक तंत्र और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, विधायक जी नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर स्थित निवास की ओर लौट रहे थे। जैसे ही उनका काफिला चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच पहुंचा, बायपास रोड पर अचानक गाड़ी पर पत्थरबाज़ी शुरू हो गई।
तेज़ रफ्तार में चल रही गाड़ी पर अचानक कई पत्थर फेंके गए, जो अगर गाड़ी की स्पीड धीमी होती, तो सीधे विधायक जी तक पहुंच सकते थे। वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है, और यह हमला जानलेवा हो सकता था।
📹 विडियो मैसेज में बोले विधायक खुशवंत साहेब:
“मैं पूरी तरह से ठीक हूं, किसी भी शुभचिंतक को घबराने की ज़रूरत नहीं है। ये एक कायराना हरकत है, जिसकी जांच होनी चाहिए।”
🚨 पुलिस जांच शुरू – हमलावर अब भी फरार
घटना के तुरंत बाद विधायक के निजी स्टाफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज और संभावित रूट की जांच में जुट गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।