शिक्षा और संस्कारों से ही बेहतर समाज का निर्माण संभव बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर। CG NEWS: रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मठपुरैना स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में “शाला प्रवेश उत्सव 2025” का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें गणवेश, कॉपी-किताबें एवं शैक्षणिक सामग्री वितरित की।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा ही किसी भी राष्ट्र की प्रगति का मूल आधार है। आज का यह आयोजन न केवल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि हमें शिक्षा और संस्कारों को घर-घर तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर सांसद अग्रवाल द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश समाज में व्यापक रूप से पहुंचे।
कार्यक्रम में सुनील सोनी जी, रमेश सिंह ठाकुर, विजय अग्रवाल, राकेश सिंह, सुनील गहलोत, मनोज वर्मा, अभिषेक तिवारी, राम कृष्ण धीवर सहित विद्यालय की प्राचार्य सरोज और अनेक जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने समस्त शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करें।