रायगढ़। CG NEWS: नगर निगम रायगढ़ द्वारा शहर के प्रमुख सिग्नल चौकों और व्यस्त इलाकों से फुटकर विक्रेताओं को हटाया जा रहा है, जिससे अनेक छोटे दुकानदारों और ग्रामीण विक्रेताओं की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।
घरघोड़ा क्षेत्र की एक महिला दुकानदार ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि वह पिछले कई वर्षों से सड़क किनारे अपनी सब्जियों और किसानी पैदावार को बेचकर परिवार का गुजारा कर रही थीं।
लेकिन अब प्रशासन द्वारा बार-बार हटाए जाने से उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। महिला ने बताया पहले घरघोड़ा में दुकान लगाते थे, फिर सिग्नल चौक के पास जगह मिली। अब वहां से भी हटा दिया गया। रोज नई जगह ढूंढनी पड़ती है, ग्राहक भी कम हो गए हैं। हम मेहनत करते हैं, लेकिन बेचने की जगह नहीं है तो फसल बर्बाद हो जाती है।
ऐसे कई विक्रेताओं की यही कहानी है, जो सीमित संसाधनों के साथ अपने खेत की उपज को बाजार तक लाने का प्रयास कर रहे हैं। नगर निगम का कहना है कि शहर की यातायात व्यवस्था और सौंदर्यीकरण के लिए यह कदम उठाया गया है, लेकिन इससे प्रभावित लोगों को अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई है।
फुटकर विक्रेताओं ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें बेचने के लिए स्थायी स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे सम्मानजनक ढंग से अपनी आजीविका चला सकें और ग्राहक भी उन्हें आसानी से ढूंढ सकें। वे चाहते हैं कि कोई व्यवस्थित हाट बाजार या स्टॉल की व्यवस्था की जाए, जिससे उनका जीवन फिर से पटरी पर आ सके।
फुटपाथ विक्रेता बोले:
“हम मेहनत करते हैं, खेती करते हैं, लेकिन अगर बेचे नहीं तो पेट कैसे भरें? हम चौराहे नहीं रोकना चाहते, बस एक छोटा सा कोना चाहिए…”
📢 Grand News की मांग:
शासन और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे फुटकर विक्रेताओं के लिए स्थायी और व्यवस्थित बाजार स्थल बनाए जाएं, ताकि उनकी आजीविका और शहर की व्यवस्था – दोनों का संतुलन बना रहे।