CG : रायगढ़ जिले के ग्राम मल्दा निवासी किसान शंकर लाल साव पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि वह खेत में बुआई कर अपने गांव लौट रहा था, तभी ग्राम दर्रामुड़ा के समीप एक पिकअप वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को जानबूझकर ठोकर मार दी। इस हमले में वह बाल-बाल बचा, हालांकि वाहन की टक्कर से उसे गंभीर चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : एक्शन मोड में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड, किराया नहीं पटाने वालों को दिया अल्टीमेटम
शंकर लाल साव ने आरोप लगाया है कि यह हमला सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम बड़े हर्दी के कुछ युवक लगातार उनकी बेटी को परेशान कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ समय पहले उक्त युवक उसके घर में जबरन घुस आए थे और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की थी।घटनाओं से परेशान होकर शंकर लाल परिवार सहित रायगढ़ में किराए के मकान में रहने लगा था। लेकिन आरोपियों ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले आरोपी रायगढ़ स्थित उसके किराए के मकान में भी घुस आए और वहां मारपीट करते हुए नकदी लेकर फरार हो गए। इस हमले में दो लोगों को चोटें आई हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनकी और उनके परिवार की जान को गंभीर खतरा है। शंकर लाल ने प्रशासन से सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और संबंधित आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह घटना न केवल एक व्यक्ति पर हमले का मामला है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।