जगदलपुर। CG CRIME NEWS : जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। रवीना नागरची ने अपने प्रेमी विदेश मरकाम के साथ मिलकर अपने पति धर्मवीर नेताम (33) की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कोंडागांव के माकड़ी जंगल में फेंक दिया। इतना ही नहीं उसे पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई, जो बारिश के कारण सफल नहीं हुई। कोंडागांव पुलिस ने गहन जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का खुलासा
30 जून को कोंडागांव के माकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मगेदा जंगल में पाउरवेल (ओडिशा) जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। माकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के पैंट से मिली जली हुई एंटी-रैबिस वैक्सीन की पर्ची और शेड्यूल कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान धर्मवीर नेताम (33), निवासी नगरी, धमतरी के रूप में हुई।
30 जून को कोंडागांव के माकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मगेदा जंगल में पाउरवेल (ओडिशा) जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। माकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के पैंट से मिली जली हुई एंटी-रैबिस वैक्सीन की पर्ची और शेड्यूल कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान धर्मवीर नेताम (33), निवासी नगरी, धमतरी के रूप में हुई।
पुलिस की जांच और तकनीकी सहायता
कोंडागांव पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल टावर डेटा और हजारों नंबरों की गतिविधियों का विश्लेषण किया। जांच के दौरान विदेश मरकाम का मोबाइल नंबर घटनास्थल पर सक्रिय पाया गया और रवीना नागरची के साथ उसकी लगातार बातचीत सामने आई। विदेश मरकाम बार-बार अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन बदल रहा था, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे कोंडागांव बस स्टैंड से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने रवीना के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल की।हत्या का कारण और योजना
पुलिस पूछताछ में पता चला कि रवीना और विदेश मरकाम के बीच अवैध प्रेम संबंध थे। धर्मवीर अपनी पत्नी रवीना को इस बात को लेकर मारपीट और प्रताड़ित करता था। इससे तंग आकर दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। 27 जून को धर्मवीर का स्वास्थ्य खराब होने पर विदेश उसे तमिलनाडु के धरमपुरी से नगरी लाने के बहाने ले गया। रास्ते में उसे कई बार शराब पिलाई गई और ओडिशा के रायघर ले जाया गया। वहां मगेदा जंगल में क्रिकेट बैट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव की पहचान छुपाने के लिए दो लीटर पेट्रोल और माचिस खरीदी गई, लेकिन बारिश के कारण शव को जलाने की कोशिश नाकाम रही।
कोंडागांव पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल टावर डेटा और हजारों नंबरों की गतिविधियों का विश्लेषण किया। जांच के दौरान विदेश मरकाम का मोबाइल नंबर घटनास्थल पर सक्रिय पाया गया और रवीना नागरची के साथ उसकी लगातार बातचीत सामने आई। विदेश मरकाम बार-बार अपना मोबाइल नंबर और लोकेशन बदल रहा था, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे कोंडागांव बस स्टैंड से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने रवीना के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल की।हत्या का कारण और योजना
पुलिस पूछताछ में पता चला कि रवीना और विदेश मरकाम के बीच अवैध प्रेम संबंध थे। धर्मवीर अपनी पत्नी रवीना को इस बात को लेकर मारपीट और प्रताड़ित करता था। इससे तंग आकर दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। 27 जून को धर्मवीर का स्वास्थ्य खराब होने पर विदेश उसे तमिलनाडु के धरमपुरी से नगरी लाने के बहाने ले गया। रास्ते में उसे कई बार शराब पिलाई गई और ओडिशा के रायघर ले जाया गया। वहां मगेदा जंगल में क्रिकेट बैट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव की पहचान छुपाने के लिए दो लीटर पेट्रोल और माचिस खरीदी गई, लेकिन बारिश के कारण शव को जलाने की कोशिश नाकाम रही।
कोंडागांव पुलिस ने तकनीकी और मैनुअल जांच के आधार पर दोनों आरोपियों रवीना नागरची और विदेश मरकाम, को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।