CG CRIME : बिलासपुर के तालापारा इलाके में घर कब्जाने की नीयत से युवक धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : गौ हत्या कर मांस खाने के मामले में तीन संदेही हिरासत में, गौवंश के अवशेष बरामद
मिली जानकारी के अनुसार तालापारा निवासी मोहम्मद इशाक पर सोहेल, सरजू और सलमान ने मिलकर चाकू और ब्लेड जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने पहले निसार से डेढ़ लाख रुपए लेकर घर खाली करने की धमकी दी थी। जब इशाक ने मना किया तो तीनों ने मिलकर उस पर पेट और पीठ पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया।
पीड़ित इशाक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपित उसे जानबूझकर प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करना चाहते हैं। सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- स्पोर्ट्स की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- वायरल वीडियो देखने यहां क्लिक करें