राजनांदगांव। CG NEWS:अगर आपका मोबाइल कभी गुम हो जाए तो आप शायद उसकी वापसी की उम्मीद छोड़ दें, लेकिन राजनांदगांव पुलिस ने यह नामुमकिन काम कर दिखाया है। जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये मूल्य के 89 गुम मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को सौंप दिए, जिससे लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।
🔍 सीआईआर पोर्टल की मदद से मिला सुराग
इस सफल अभियान में पुलिस ने सीआईआर पोर्टल (Central Equipment Identity Register) का उपयोग कर गुम मोबाइल फोनों को ट्रेस किया। यह तकनीक मोबाइल की IMEI नंबर के जरिए उसे ट्रैक करने में मदद करती है, चाहे वह कहीं भी हो।
📱 थाना वार मोबाइल बरामदगी का विवरण:
-
बसंतपुर थाना – 30 मोबाइल
-
कोतवाली थाना – 25 मोबाइल
-
सोमनी थाना – 4 मोबाइल
-
घुमका थाना – 2 मोबाइल
-
डोंगरगढ़ थाना – 4 मोबाइल
-
बागनदी थाना – 3 मोबाइल
-
छुरिया थाना – 5 मोबाइल
-
डोंगरगांव थाना – 6 मोबाइल
-
गैंदाटोला थाना – 5 मोबाइल
-
सायबर सेल – 5 मोबाइल
👮 एसपी मोहित गर्ग ने किए मोबाइल वितरित
जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सभी गुम मोबाइल को व्यक्तिगत रूप से उनके असली मालिकों को सौंपा। उन्होंने लोगों को मोबाइल सुरक्षा और जागरूकता के लिए सुझाव भी दिए:
-
गुम मोबाइल का गलत इस्तेमाल हो सकता है, इसलिए तुरंत सिम कार्ड बंद कराएं
-
मोबाइल में मौजूद ‘Find My Device’ जैसे ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करें
-
सेफ्टी फीचर्स को एक्टिव रखें, ताकि गुम होने पर डेटा को डिलीट किया जा सके
लौटा मोबाइल, खिल उठे चेहरे
मोबाइल मिलने की उम्मीद खो चुके लोगों के चेहरे तब खिल उठे, जब उन्हें उनका कीमती डिवाइस वापस सौंपा गया। कई लोगों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह मोबाइल सिर्फ एक डिवाइस नहीं, उनकी निजी यादों और जरूरी जानकारी का खजाना था।