रायगढ़। CG NEWS: स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलने वाली आपातकालीन चिकित्सा सेवा “108 एंबुलेंस” में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। रविवार को रायगढ़ जिले में 108 सेवा के लिए पायलटों (ड्राइवरों) की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने ड्राइविंग टेस्ट में भाग लिया।
🚑 108 एंबुलेंस में सीधी भर्ती, मौके पर पहुंचे HR हेड
छत्तीसगढ़ 108 सेवा के एच.आर. हेड रायगढ़ पहुंचे और भर्ती प्रक्रिया की निगरानी की। उन्होंने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित है, और योग्य अभ्यर्थियों को स्थायी नौकरी के साथ बैकअप पायलट के रूप में भी रखा जाएगा, ताकि इमरजेंसी सेवा कभी बाधित न हो।
📋 कौन कर सकता है आवेदन?
भर्ती प्रक्रिया के दौरान एम्बुलेंस पायलट (ड्राइवर) के लिए आवश्यक योग्यताएं और अनुभव की भी जांच की गई। उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट पास करना जरूरी था। यह सीधी भर्ती है, यानी इसमें किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली गई।
🌟 युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
जो युवा लंबे समय से सरकारी या अर्द्ध-सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे थे, उनके लिए यह एक बेहद शानदार मौका है। चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही रायगढ़ जिले में 108 एंबुलेंस ड्राइवर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
🛡️ इमरजेंसी सेवा में नहीं होगी बाधा
एचआर अधिकारी ने यह भी बताया कि 108 सेवा में बैकअप पायलट की भी भर्ती की जा रही है। यदि किसी नियमित चालक की अचानक छुट्टी होती है, तो बैकअप ड्राइवर तुरंत सेवा में लगाया जाएगा ताकि एम्बुलेंस सेवा कभी ठप न हो।