CG NEWS : बिलासपुर के नारियल कोठी रोड रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही हैरियर कार ने सड़क पार कर रहे गाय के बछड़े को कुचल दिया, जिससे बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। घटना 10 जुलाई की शाम करीब 5:30 बजे की है। इस मामले में टिकरापारा निवासी मोहित यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
ये भी पढ़ें : CG VIDEO : कार चालक ने बछड़े को बेरहमी से कुचला, मां की ममता देख हर ऑंखें हुई नम
जांच में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान मधुबन रोड दयालबंद निवासी जितेन्द्र कुशवाहा के रूप में हुई। कार क्रमांक CG 10 BP 9908 को जप्त करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया, जहां पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
CG VIDEO : कार चालक ने बछड़े को बेरहमी से कुचला, मां की ममता देख हर ऑंखें हुई नम
देखें वीडियो –