दुर्ग। CRIME NEWS: रविवार सुबह दुर्ग जिले के सदर बाजार क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भोईपारा निवासी 62 वर्षीय शीला जैन को चार अज्ञात युवकों ने सम्मोहित कर लाखों के गहने ठग लिए। यह घटना उस समय हुई जब महिला राम मंदिर में दर्शन के बाद अपने घर लौट रही थीं।
🔍 पुलिस बनकर गहने उतरवाए, फिर हुए फरार
घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब दो मोटरसाइकिलों में सवार चार युवक महिला के पास पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए डराया कि आगे हत्या की वारदात हुई है और इलाका संवेदनशील है।
फिर युवकों ने सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि वह अपने गहनों को लिफाफे में सुरक्षित रख लें। महिला उनकी बातों में आ गईं और अपने चार सोने के कंगन उतारकर लिफाफे में डाल दिए, जिसे ठग लेकर चुपचाप फरार हो गए।
🎥 CCTV में आरोपी की तस्वीर कैद, शहरभर में अलर्ट
घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी की तस्वीर कैद हुई है। पुलिस ने शहरभर में नाकेबंदी और पीसीआर वैन को अलर्ट कर दिया है।
🧠 योजनाबद्ध गिरोह की आशंका, बुजुर्ग महिलाएं निशाने पर
पुलिस की शुरुआती जांच में यह प्रतीत हुआ है कि यह एक सुनियोजित ठग गिरोह हो सकता है जो खासकर वृद्ध महिलाओं को शिकार बना रहा है। इस गिरोह का तरीका बेहद चौंकाने वाला है – वे खुद को वर्दीधारी बता कर डराते हैं और गहने उतरवाकर फरार हो जाते हैं।
⚠️ आम जनता के लिए अलर्ट – ऐसी चालों से रहें सावधान
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि:
-
अगर कोई खुद को पुलिसकर्मी बताकर गहने या कीमती सामान हटाने को कहे, तो पहचान पत्र ज़रूर जांचें।
-
किसी भी संदेहजनक व्यक्ति की जानकारी 112 पर तुरंत दें।
-
बुजुर्गों को इस तरह की ठगी से सतर्क करने का कार्य हर परिवार को करना चाहिए।