धमधा। CRIME NEWS: गौ तस्करी के खिलाफ एक बार फिर धमधा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। राजपुर गांव में ग्रामीणों की सतर्कता और साहस से रात के अंधेरे में गायों को उठा रहे तस्कर रंगे हाथ पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में गौ तस्करी के एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ है, जो छत्तीसगढ़ से लेकर महाराष्ट्र के नागपुर तक इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है।
🐄 तस्करी करते वक्त ग्रामीणों ने पकड़ा
घटना धमधा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की है, जहां कुछ अज्ञात लोग रात में बड़ी गाड़ियों से गौवंश उठाने पहुंचे। ग्रामीणों ने शोर मचाकर तस्करों को मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने खुद को एक बड़े गौ तस्करी नेटवर्क का हिस्सा बताया।
🚨 पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, सरगना अब भी फरार
ग्रामीणों की सूचना पर धमधा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, हालांकि इस पूरे रैकेट का मुख्य सरगना अब भी फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
🌐 महाराष्ट्र तक फैला है नेटवर्क
पूछताछ में यह भी सामने आया है कि गिरोह लंबे समय से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों से गौवंश उठाकर नागपुर तक बेचता आ रहा है। गौ तस्करी की यह श्रृंखला महाराष्ट्र बॉर्डर तक सक्रिय है, जिससे साफ होता है कि मामला सीमा पार अपराध से जुड़ा है।
📢 प्रशासन पर सवाल, लेकिन ग्रामीणों की जागरूकता बनी मिसाल
लगातार बढ़ते गौ तस्करी के मामलों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, लेकिन राजपुर गांव के ग्रामीणों की सतर्कता और बहादुरी ने एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया। अब उम्मीद की जा रही है कि पुलिस मुख्य सरगना को भी जल्द पकड़ लेगी और इस पूरे गैंग का सफाया किया जाएगा।