पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां होटल में एक नाबालिग लड़की की अपने बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद मौत हो गई. यह घटना पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि संबंध बनाने के दौरान लड़की के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग अधिक होने लगी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़के और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया और लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
10 दिन पहले हुई थी मुलाकात
पटना पुलिस के अनुसार, लड़की की 10 दिन पहले मसौढ़ी के एक लड़के से जान पहचान हुई थी. जान पहचान के बाद दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर दिया. नंबर मिलने के बाद दोनों में बातचीत होने लगी. इसके बाद लड़के ने लड़की को अपने दोस्त के रूम पर मिलने के लिए बुलाया. यहां शुक्रवार की सुबह दोनों पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके में युवक के दोस्त के कमरे पर मुलाकात करने पहुंचे थे.
अस्पताल में लड़की ने तोड़ा दम
यहां युवक के दोस्त के कमरे में नाबालिग लड़की और लड़के के बीच शारीरिक संबंध बने. संबंध बनाने के दौरान लड़की को अचानक प्राइवेट पार्ट से तेज ब्लीडिंग होने लगी. लड़की की हालत बिगड़ती देख युवक ने आनन-फानन में लड़की को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां लड़की की हालत गंभीर देख लड़के ने उसे पटना के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया.
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही लड़के को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई. इस पूरे मामले में मृतक लड़की के दादा ने पुलिस को बताया कि लड़की 5वीं तक पढ़ाई की थी. इसके बाद उसने स्कूल जाना छोड़ दिया था. लड़की के पिता बढ़ई का काम करते हैं. लड़की घर से जहानाबाद कहकर घर से निकली थी. लड़की पटना कैसे पहुंची. उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वह लड़के को भी नहीं जानते हैं. हालांकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही लड़के पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.