रायपुर। SPORTS NEWS : छ्ग टेनिस प्रीमियर लीग जो की विष्णु प्लेफिट एकेदेमी एवं टेनिस फेमिलिया के संयुक्त आयोजन में छ्ग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान में यूनियन क्लब एवं वीआईपी क्लब में 5-6 जुलाई को आयोजित किया जा रहा था लगातार बारिश के कारण आज उनके शेष मैच खेले गए जिसके परिणाम इस प्रकार रहे
टीम बेसलाइन बीस्ट( दीपेश) ने वी स्ट्राइकर्स (महेश) को 3_ 2 से हराया।
कोर्ट किंग (सूरज)ने टॉपस्पिन टाईटन (अजय) को 3_2 से हराया
टीम फैमिलिया (उत्कर्ष) ने टीम ऐस (माइकल) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया
टीम कोर्ट कंकरर्स (ज्योति) ने टीम सैंटियागो स्मैशर्स (हेनरी) को 4_1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया रविवार को इस लीग चेम्पीयनशिप का फाइनल मुकाबला टीम कांकरर्स (ज्योति सिंह ) एवं टीम फेमिलिया (उत्कर्ष ) के बिच खेला जाएगा